February 17, 2018
नशबंदी कांड में डॉ प्रमोद तिवारी को हाइकोर्ट से मिली राहत
बिलासपुर , 17 फरवरी (आरएनएस)। हाईकोर्ट से 2014 नशबंदी कांड मामले में बीएमओ प्रमोद तिवारी को राहत मिली है। कोर्ट ने कहा- विभाग नियमो के तहत मामले का निराकरण करे। बतादें की इस मामले में डॉ प्रमोद तिवारी को निलंबित किया गया था। डॉ तिवारी ने निलंबन के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी । जस्टिस संजय के अग्रवाल के सिंगल बैंच में यह मामला लगा था। जिस पर कोर्ट के फैसले से डॉ प्रमोद को राहत मिली है। बिलासपुर के पेंडारी और पेंड्रा में सरकारी नसबंदी शिविर में 137 महिलाओं का ऑपरेशन हुआ. इसके बाद जिन 18 लोगों की मौत हो गई उनमें 13 औरतें थीं. मौत का सिलसिला नसबंदी के अगले ही दिन शुरु हो गया था।