June 7, 2019
जेवरात चोरी के आरोपी दो महिलाओं समेत 3 गिरफ्तार
जगदलपुर, 07 जून (आरएनएस)। कोतवाली पुलिस ने गैस सिलेंडर व जेवरात चोरी के मामले में दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया गया है। टीआई कोतवाली धनंजय सिन्हा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर महारानी वार्ड में दबिश देकर आरोपी अनिल नाग एवं दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। इनकी शिनाख्त पर चोरी का सामान एक नग गैस सिलेंडर समेत चांदी के गहने भी बरामद किए गए हैं। मामले में पतासाजी की जा रही है।
सुधीर जैन