February 15, 2018
प्रधानमंत्री ने की रेल नेटवर्क विस्तार के छत्तीसगढ़ मॉडल की तारीफ : डॉ. रमन सिंह
रायपुर, 15 फरवरी (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेल नेटवर्क के विस्तार के लिए छत्तीसगढ़ मॉडल की तारीफ की है और कहा है कि अगर इस मॉडल को अपनाया जाए तो पूरे देश में रेल नेटवर्क का तेजी से विकास और विस्तार होगा। डॉ. रमन सिंह ने आज यहां विधानसभा में इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश सरकार ने भारत सरकार के रेल मंत्रालय के साथ मिलकर – छत्तीसगढ़ रेल्वे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नाम से संयुक्त उपक्रम कंपनी (जेव्हीसी) का गठन किया है। इसके जरिए केन्द्र और राज्य दोनों मिलकर छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए काम कर रहे हैं।