November 10, 2019
आज गृह मंत्री अमित शाह सुल्तानपुर लोधी गुरुद्वारा जाएंगे
नई दिल्ली ,10 नवंबर (आरएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 12 नवंबर को गुरु नानक देव की 500वीं जयंती समारोह के अवसर पर कल सोमवार को पंजाब के सुल्तानपुर लोधी शहर के ऐतिहासिक बेर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकेंगे और श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने रविवार को इस बात की सूचना दी। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी सोमवार को पवित्र स्थल का दौरा करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बेर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका। यहां श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी डेरा बाबा नानक गए, जहां से उन्होंने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के लिए पहले तीर्थयात्रियों के जत्थे को रवाना किया।
0