इस दौरे ने मुझे देश सेवा करने अधिक प्रेरणा और ताकत दी है:शाह

नईदिल्ली,02 जून (आरएनएस)। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। गृह मंत्रालय का कल पदभार संभालने के बाद राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का अमित शाह का यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था।
इस अवसर पर केन्द्रीय गृह सचिव राजीव गाबा, गुप्तचर ब्यूरो के निदेशक राजीव जैन, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।
उन्होंने स्वतंत्रता के बाद देश सेवा में पुलिस कर्मियों द्वारा किये गये बलिदान को याद करते हुए 30 फुट लम्बे शिलाखंड पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले गार्ड्स ने गृहमंत्री को सलामी दी।
वे स्मारक परिसर के भूतल में पुलिस संग्रहालय भी देखने गए। अधिकारियों ने शाह को पुलिस के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े इतिहास, पराक्रम और उसकी उपलब्धियों की जानकारी दी। राष्ट्रीय पुलिस स्मारक के दौरे से प्रभावित, गृह मंत्री ने आगंतुक पुस्तिका में टिप्पणी लिखी।
शाह ने पुलिस और सुरक्षाबलों के 34,000 से अधिक शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा,’पुलिस के सर्वोच्च बलिदान के कारण हमारा महान देश आज सुरक्षित है। मैं शहीदों और उनके परिवारजनों के प्रति सम्मान व्यक्त करता हूं। इस दौरे ने मुझे देश सेवा करने के लिए अधिक प्रेरणा और ताकत दी है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »