July 24, 2019
राष्ट्रपति के सचिव कोठारी का कार्यकाल बढ़ा
नईदिल्ली,24 जुलाई (आरएनएस)। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने राष्ट्रपति के सचिव के तौर पर संजय कोठारी, आईएएस (एचवाई: 78) (सेवानिवृत्त) की नियुक्ति के कार्यकाल में विस्तार को स्वीकृति दे दी है। उनका कार्यकाल राष्ट्रपति के साथ को-टर्मिनस आधार पर बढ़ाया गया है। उनका कार्यकाल राष्ट्रपति के साथ या अग्रिम आदेश पर जो भी पहले हो, खत्म होगा।
००