November 20, 2018
राजधानी दिल्ली धुंध के साए में, एयर क्वालिटी बेहद खराब
नई दिल्ली,20 नवंबर (आरएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह धुंध छाई रही और वायु गुणवत्ता लगातार चौथे दिन भी बेहद खराब स्तर पर दर्ज की गई। यहां का न्यूनतम तापमान मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री ऊपर 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
भारतीय मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया, सुबह हल्की धुंध और कुहासे के साथ दिन में आसमान साफ रहेगा। राजधानी में सुबह 8.30 बजे आद्र्रता 91 फीसदी रही। विभाग के अनुसार, दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वायु गुणवत्ता व मौसम पूवानुर्मान व अनुसंधान प्रणाली के अनुसार, समूची दिल्ली के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई।
००