देश के हरेक राज्य में स्थापित होगा ‘हुनर केंद्र : नकवी

नई दिल्ली ,10 नवंबर (आरएनएस)। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को कहा कि उनका मंत्रालय देसी शिल्पकारों और हस्तशिल्पियों को प्रशिक्षित तथा प्रोत्साहित करने के लिए अगले पांच साल में हर राज्य में ‘हुनर केंद्रÓ स्थापित करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहा है।
उन्होंने उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा इलाहाबाद में आयोजित ‘हुनर हाटÓ के समापन के बाद नयी दिल्ली में कहा कि मंत्रालय ने दूसरी मोदी सरकार के पहले 100 दिन के अंदर देश के विभिन्न हिस्सों में 100 ‘हुनर हाटÓ या कौशल केंद्र स्थापित करने को मंजूरी दी है। अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि इन केंद्रों में उस्ताद शिल्पकारों, हस्तशिल्पियों और पारंपरिक व्यंजन विशेषज्ञों को आधुनिक जरूरतों के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद के हुनर हाट में देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में महिलाओं समेत 300 से अधिक उस्ताद शिल्पकारों और भोजन विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि इन उस्ताद शिल्पकारों के अलावा उनमें से हरेक से जुड़े करीब 100-100 लोगों को भी रोजगार के अवसर मिले। एक बयान के अनुसार इलाहाबाद में 10 लाख से अधिक लोग ‘हुनर हाटÓ में पहुंचे तथा हस्तनिर्मित उत्पादों और अन्य दुर्लभ उत्पादों के लिए करोड़ों रूपये का धंधा हुआ। नकवी ने कहा कि वर्ष 2019 और 2020 में आयोजित होने वाले हुनर हाटों का आधार विषय ‘एक भारत श्रेष्ठ भारतÓ होगा। अगला हुनर हाट दिल्ली में व्यापार मेले में लगाया जाएगा और फिर मुम्बई में। नकवी ने कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली, गुडग़ांव, मुम्बई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ, अहमदाबाद, देहरादून, पटना, इंदौर, भोपाल, नागपुर, रायपुर, हैदराबाद, पुडुचेरी, चंडीगढ़, अमृतसर, जम्मू, शिमला, गोवा, कोच्चि, गुवाहाटी, रांची, भुवनेश्वर, अजमेर और अन्य स्थानों पर हुनर हाट लगाया जाएगा।
0

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »