महाशिवरात्रि के अवसर पर मुख्यमंत्री ने सपरिवार बूढ़ामहादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की

रायपुर, 13 फरवरी (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज महाशिवरात्रि के अवसर पर कवर्धा के बूढ़ा महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती वीणा सिंह, लोक सभा सांसद अभिषेक सिंह और श्रीमती ऐश्वर्या सिंह इस अवसर पर उपस्थित थीं। संसदीय सचिव मोतीराम चंद्रवंशी, कवर्धा विधायक अशोक साहू, छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के सदस्य अजीत चंद्रवंशी, नगरपालिका कवर्धा की अध्यक्ष श्रीमती देवकुमारी चंद्रवंशी और सर्वअनिल ठाकुर, सीताराम साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं श्रद्धालुजन उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »