October 13, 2019
नीदरलैंड के राजा-रानी पांच दिवसीय यात्रा पर आए भारत
नई दिल्ली,13 अक्टूबर (आरएनएस)। नीदरलैंड के राजा विलियम-एलेक्जेंडर और रानी मैक्सिमा अपनी पांच दिवसीय भारत यात्रा पर रविवार को यहां आ गये हैं, जो 14 से 18 अक्तूबर तक की इस यात्रा के दौरान वे द्विपक्षीय आर्थिक और राजनीतिक सहयोग को लेकर भारत के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे।
साल 2013 में राजगद्दी संभालने के बाद डच राजा विलियम-एलेक्जेंडर की यह पहली राजकीय भारत यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक नीदरलैंड के राजा और रानी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के निमंत्रण पर भारत आ रहे हैं। दोनों इस दौरान राजधानी नई दिल्ली, मुंबई और केरल जाएंगे। सोमवार को दोनों राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। नीदरलैंड के राजा और रानी के साथ उनकी कैबिनेट का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है।
००