कश्मीर मुद्दे पर जिनपिंग ने नहीं की पीएम मोदी से कोई बात: विदेश सचिव

नई दिल्ली,12 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच दो दिन हुई बैठक के बाद विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि दोनों नेताओं के बीच कश्मीर को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है।
विदेश सचिव विजय गोखले ने शनिवार को बताया कि जिनपिंग ने पीएम मोदी के साथ कश्मीर पर कोई चर्चा नहीं की। उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है। विदेश सचिव ने बताया कि जिनपिंग ने मोदी के साथ खुशनुमा माहौल में की बातचीत की। चीन ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आधिकारिक दौरे के लिए आमंत्रित किया है। विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि मोदी-शी की बातचीत वुहान शिखर सम्मेलन के बाद की प्रगति पर केंद्रित रही है। उन्होंने कहा कि चीन ने भारतीय व्यापारियों को सूचना प्रौद्योगिकी और दवा क्षेत्र में निवेश का न्यौता दिया है। मोदी-जिनपिंग अनौपचारिक वार्ता चीन में होगी, प्रधानमंत्री ने न्यौता स्वीकार किया है। गोखले ने कहा कि दोनों नेताओं ने महसूस किया कि दोनों देशों को महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग ने नियम आधारित वैश्विक व्यापार प्रणाली के महत्व पर जोर दिया है। शी ने आश्वासन दिया कि क्षेत्रीय समग्र आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) को लेकर भारत की चिंताओं पर विचारविमर्श किया जाएगा। विदेश सचिव ने कहा कि शी ने रक्षा सहयोग बढ़ाने की जरूरत के बारे में बात की और व्यापार और निवेश संबंधी मुद्दों के लिए एक नयी प्रणाली स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शी ने कहा कि चीन व्यापार घाटा कम करने के लिए ठोस कदम उठाने की खातिर तैयार है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »