कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने भी किये तीन सवाल
नई दिल्ली ,14 दिसंबर (आरएनएस)। कांग्रेस ने राफेल डील की संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग दोहराई है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा डील की जांच की मांग वाली याचिकाओं को खारिज करने के बाद कांग्रेस ने कहा कि कुछ सवाल ऐसे हैं, जिनका अभी भी जवाब नहीं मिला है। मसलन राफेल डील की कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग वाली याचिकाओं के खारिज होने बाद कांग्रेस ने एक बार फिर डील पर सवाल उठाया है। डील में कथित अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही कांग्रेस ने संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग फिर दोहराई है।
सवाल नंबर 1-अगर राफेल जेट्स के स्पेशिकिफेशंस वही हैं जो यूपीए की डील के वक्त के थे तो प्रत्येक एयरक्राफ्ट की कीमत में 300 प्रतिशत का इजाफा क्यों हुआ?
सवाल नंबर 2- श्प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुभवहीन और कर्ज में डूबी रिलायंस को एचएएल के ऊपर तरजीह क्यों दी, जिसके पास रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में 70 सालों का अनुभव है?
सवाल नंबर 3-प्रधानमंत्री मोदी ने डीपीपी (डिफेंस प्रोक्योरमेंट प्रसीजर यानी रक्षा खरीद प्रक्रिया) गाइडलाइंस का उल्लंघन क्यों किया और अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस को चुनने के लिए वेंटर को क्यों प्रभावित किया?
००