प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन नाम बदला

नई दिल्ली,31 दिसंबर (आरएनएस)। दिल्ली सरकार की नामकरण समिति ने प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन करने का मंगलवार को फैसला किया। इस बाबत घोषणा करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि समिति ने अपनी बैठक में मुकरबा चौक और इसके फ्लाईओवर का नाम करगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर रखने और एमबी रोड का नाम आचार्य श्री महाप्रज्ञा मार्ग करने का भी निर्णय किया है। लंबे इंतजार के बाद दिल्ली मेट्रो फेज चार पर निर्माण कार्य सोमवार को शुरू हो गया है। फेज चार में बनने वाले तीन कॉरिडोर में से अभी जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम के कॉरिडोर पर हैदरपुर बादली मोड़ से सोमवार को खुदाई के साथ यह काम शुरू हुआ है। मेट्रो फेज चार की यह सबसे लंबी 22 किलोमीटर की लाइन है। इसपर 22 स्टेशन होंगे।
फेज चार में कुल तीन कॉरिडोर मौजपुरी से मजलिस पार्क, एरोसिटी से तुगलकाबाद और जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम का निर्माण होना है। तीनों कॉरिडोर को मिलाकर कुल 61.67 किलोमीटर लंबे नेटवर्क का निर्माण होना है। इसमें कुल 45 मेट्रो स्टेशन होंगे। तीनों कॉरिडोर का निविदा जारी की जा चुकी है, मगर अभी जमीन पर सिर्फ एक कॉरीडोर पर काम शुरू हुआ है। बाकी लाइन पर निविदा को अंतिम रूप देने का काम चल रहा है। मेट्रो के मुताबिक जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम पर अभी सिर्फ एलिवेटेड सेक्शन की निविदा हुई थी। उसी पर काम शुरू हुआ है। एलिवेटेड सेक्शन पर कुल 10 मेट्रो स्टेशन है। बाकी 12 स्टेशन भूमिगत है, उसकी निविदा जारी करने की अंतिम प्रक्रिया चल रही है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »