शाह सीआईसी के 14वें वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के होंगे मुख्य अतिथि

नईदिल्ली,11 अक्टूबर (आरएनएस)। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित केन्द्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के 14वें वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि होंगे। केन्द्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास( स्वतंत्र प्रभार); प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, जन शिकायत और पेंशन; परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष विभाग राज्य मंत्री डा. जितेन्द्र सिंह सम्मानित अतिथि होंगे।
गांधीवादी विचार और आरटीआई पर पवन के. वर्मा, प्रोफेसर एन. राधाकृष्णन, प्रोफेसर अनुराग गंगल अपने विचार रखेंगे। प्रभावी शासन के साधन के रूप में आरटीआई के बारे में वजाहत हबीबुल्ला, ए. एन. तिवारी, श्यामल यादव अपनी बात रखेंगे जबकि बिमल जुल्का, प्रोफेसर पार्थ प्रतिम चौधरी और सुअंजलि भारद्वाज आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।
सभी वर्तमान और पूर्व मुख्य सूचना आयुक्तों तथा केन्द्रीय सूचना आयोग के सूचना आयुक्त, राज्य सूचना आयोगों के सूचना आयुक्तों के साथ-साथ पहले अपीलीय प्राधिकरण और केन्द्रीय सार्वजनिक सूचना के अधिकारियों को वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे कुछ नामजद एनजीओ भी सम्मेलन में आमंत्रित किए गए हैं।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »