June 2, 2019
सागरपुर पुलिस स्टेशन के यार्ड में लगी भीषण आग, 50 कारें जलकर खाक
नईदिल्ली,02 जून (आरएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सागरपुर पुलिस स्टेशन के पास शनिवार देर रात अचानक आग लग जाने से पुलिस स्टेशन के निटक जब्त की गई गाडिय़ों के यार्ड में खड़ी 50 से ज्यादा कारें जलकर खाक हो गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल आग के कारणों का कोई पता नहीं चला है.
बता दें कि शनिवार देर शाम दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एनडीएमसी की इमारत में भी भीषण आग लग गई थी. मौके पर पहुंची 6 दमकल की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई. कनॉट प्लेस दिल्ली का काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है. बिल्डिंग में आग लगने के बाद यहां काफी अफरातफरी मच गई. हालांकि छुट्टी का दिन होने की वजह से आस-पास कम लोग मौजूद थे.