February 12, 2018
डीपीएस के निकट यात्री बस पलटी, चपेट में आकर बाइक सवार गंभीर
रायपुर, 12 फरवरी (आरएनएस)। शहर के विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत डीपीएस स्कूल के निकट आज सुबह एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से जहां कई यात्री घायल हो गए तो वहीं बस की चपेट में आकर एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसा आज सुबह करीब 8 से 8.15 बजे के मध्य ग्राम पिपरिया स्थित डीपीएस स्कूल के निकट हुआ। रायपुर के पंडरी बस स्टैण्ड से राजधानी टे्रवल्स की बस क्रमांक सीजी 04 ई 2290 बलौदाबाजार जाने निकली थी। बस स्टैण्ड से ही बस में काफी अधिक संख्या में यात्री सवार हो चुके थे। इसके बाद बस अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई।