February 10, 2018
एटीएम कार्ड बदलकर बुजुर्ग के खाते से निकाले 1 लाख से अधिक रकम
रायपुर, 10 फरवरी (आरएनएस)। एटीएम कार्ड बदलकर बुजुर्ग के खाते से 1 लाख 40 हजार रूपए आहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर उरला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सी.के.करूणाकरण पिता सी.एफ.रमन 76 वर्ष बी 2/4 उदिया सोसायटी टाटीबंद का रहने वाला है। बताया जाता है कि 8 फरवरी को प्रार्थी बीरगांव स्थित एसबीआई एटीएम के मशीन में पैसा निकालने गया था। जहां पैसा नहीं निकलने पर एटीएम के पास खड़े अज्ञात व्यक्ति ने मदद करने के बहाने प्रार्थी का एटीएम कार्ड को लेकर बदल दिया और उसके खाते से 6 बार में 1 लाख 40 हजार रूपए निकाल लिया। जब प्रार्थी के मोबाईल पर मैसेज आया तो उसने इसकी शिकायत उरला थाने में की।