February 10, 2018
राजिम कुंभ : सनातन संस्था की प्रदर्शनी का उद्घाटन
राजिम, 09 फरवरी (आरएनएस)। राजिम कुंभ कल्प मेला में संत समागम परिसर पर सनातन संस्थ व हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा ग्रंथ, वस्तु-साहित्य एवं फ्लेक्स की प्रदर्षनी लगाई गई है, जिसका उद्घाटन गुरूवार को बालयोगेश्वर संत रामबालकदास महाराज, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के संस्थापक एवं संचालक आशुतोष महाराज के शिष्य स्वामी अखिलेशनंद, सनातन संस्थान के चत्तरसिंग इंगले के पावन करकमलों के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर हुआ। इस प्रदर्शनी में धार्मिक, हिन्दू जन जागृति, राष्ट्ररक्षा आदि संबंधित विषयों पर नि:शुल्क लगी हुइ है। कार्यक्रम में हिन्दू जनजागृति समिति के कोलकाता समन्वयक सुमत देबनाथ एवं झारखण्ड की रणरागिरी शाखा की समन्वयक कु. निषाली सिंह उपस्थ्ति रहें।