क्रिकेट मैचों में सट्टा खिलाने वाला गिरोह पकड़ाया, नगदी 2 करोड़ 64 लाख 95 हजार बरामद

रायपुर, 09 फरवरी (आरएनएस)। अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सट्टा खिलाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को शुक्रवार शाम टिकरापारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी 2 करोड़ 64 लाख 95 हजार रूपए सहित 4 नग मोबाईल व सट्टा-पट्टी जप्त किया है। मामले की खुलासा करते हुए एएसपी विजय अग्रवाल व पुरानी बस्ती सीएसपी कृष्णा पटेल ने बताया कि मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट स्पर्धा साऊथ अफ्रिका एवं इंडिया का एवं अन्य देशों के बीच चल रहे क्रिकेट में हार-जीत रूपए पैसे का मोबाईल से सट्टा खिलाने की एवं सट्टा के कारोबार में संलिप्त श्याम नामक व्यक्ति के द्वारा कुछ दिनों से सट्टा का पैसा लगाने एवं चुकारा के रकम को लेकर संजय नगर आरडीए प्लांट निवासी मोहम्मद आसिफ एवं उसका छोटा भाई मोहसिन खान के पास आकर रूपए को देना एवं चुकारा के लिए ले जाने की सूचना पर पुरानी बस्ती सीएसपी के नेतृत्व में टीम तैयार किया गया और संजयनगर आरडीए प्लांट में मोहम्मद आसिफ एवं उसका छोटा भाई मोहम्मद मोहसिन खान के घर दबिश दिया गया। मौके पर से पुलिस ने आरोपी मोहम्मद आसिफ को हिरासत में लिया गया और उसके पास से नगदी 2 करोड़ 64 लाख 95 हजार रूपए व 4 नग मोबाईल व क्रिकेट सट्टा लेन देन संबंधित दस्तावेज जप्त किया गया।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »