August 26, 2019
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग तथा नाको के बीच हुआ समझौता
नईदिल्ली,26 अगस्त (आरएनएस)। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग तथा राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के बीच आज एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौता ज्ञापन पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग में अपर सचिव सुउपमा श्रीवास्तव और विशेष सचिव तथा महानिदेशक (एनएसीओ एंड आरएनटीसीपी), केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय संजीव कुमार ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया और केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में सचिव नीलम साहनी और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव प्रीति सूदन भी उपस्थित थे।
००