April 7, 2020
केरल कांग्रेस सांसद राजमोहन उन्नीथन की याचिका खारिज
नई दिल्ली,07 अपै्रल (आरएनएस)। उच्चतम न्यायालय ने केरल कांग्रेस सांसद राजमोहन उन्नीथन की याचिका को खारिज कर दिया। याचिका में उन्होंने कर्नाटक सरकार को कर्नाटक-केरल सीमा खोलने के लिए निर्देश देने की मांग की थी। जिससे एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहनों की आवाजाही और केरल में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए अनुमति दी जा सके।
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने शीर्ष अदालत से कहा कि केरल और कर्नाटक के गृह सचिव और मुख्य सचिवों के बीच एक संयुक्त बैठक हुई। पालापडी में अंतरराज्यीय सीमा पर तत्काल चिकित्सा उपचार के लिए एक समझौता किया गया था।
००