रायपुर, 14 अगस्त (आरएनएस)।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास पर आयोजित जन-चौपाल, भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में अनेक जरूरतमंद मरीजों को स्वेच्छानुदान से आर्थिक सहायता मंजूर की।
उन्होंने गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम जुनवानी निवासी अमृत लाल साहू को पेट की बीमारी के इलाज के लिए बीस हजार रूपए, जशपुर जिले की कांसाबेल विकासखंड के ग्राम देवरी की श्रीमती जोशीमती बाई को इलाज के लिए दस हजार रूपए की सहायता राशि की मंजूरी प्रदान की। जोशमती बाई लकवा से पीड़ित हैं।
श्री बघेल ने भिलाई के रिसाली निवासी श्रीमती लक्ष्मी देवी चंद्राकर को इलाज के लिए बीस हजार रूपए की सहायता स्वेच्छानुदान से स्वीकृत। लक्ष्मी देवी को कुछ समय पहले ब्रेन हेमरेज हो गया था। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम मेढ़ा के श्री बोहरण देवांगन ने भी इलाज हेतु आर्थिक सहायता का आवेदन मुख्यमंत्री को दिया, जिस पर उन्होंने दस हजार रूपए की राशि मंजूर की। रायपुर पुरानी बस्ती की श्रीमती भुनेश्वरी यादव थैलेसीमिया रोग से ग्रसित हैं मुख्यमंत्री ने उन्हें दस हजार रूपए की स्वीकृत प्रदान की। इसी तरह दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के देवादा के निवासी श्री प्रकाश शर्मा को प्रोस्टेट के इलाज के लिए बीस हजार रूपए की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री ने मंजूर की।
August 14, 2019