मुख्यमंत्री 134 करोड़ रूपए के 121 विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन

रायपुर, 19 अगस्त (आरएनएस)। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की स्मृति में नगरी विकासखण्ड के वनांचल दुगली में आयोजित ’ग्राम-सुराज एवं वनाधिकार मड़ई में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल 20 अगस्त को शिरकत करेंगे। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दुगली में आयोजित कार्यक्रम में वे एक अरब 34 करोड़ 52 लाख 63 हजार रूपए के कुल 121 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इनमें एक अरब 20 करोड़ 95 लाख तीन हजार रूपए के 86 कार्यों का लोकार्पण और 13 करोड़ 57 लाख 60 हजार रूपए के 35 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। लोकार्पण कार्यों में सेतु निगम उप संभाग धमतरी द्वारा कुल 40 करोड़ 73 लाख रूपए की लागत के पांच विकास कार्य शामिल हैं। इनमें 10 करोड़ रूपए की लागत से सोंढूर नदी में मारागांव-गरियाबंद मार्ग पर बने 360 मीटर लंबे उच्च स्तरीय पुल निर्माण और नौ करोड़ 85 लाख रूपए की लागत से खारून नदी पर सेमरा-कौही मार्ग में बने ढाई सौ मीटर लंबे पुल निर्माण कार्य शामिल हैं। कार्यक्रम में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के 36 करोड़ 62 लाख 78 हजार रूपए की 38 विकास कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 18 करोड़ 34 लाख 57 हजार रूपए के तीन कार्य, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के 10 करोड़ 59 लाख 72 हजार रूपए के छः कार्य, लोक निर्माण विभाग द्वारा नौ करोड़ 95 लाख 40 हजार रूपए के नौ कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा दो करोड़ 15 लाख तीन हजार रूपए की लागत के पांच कार्य, जनपद पंचायत कुरूद के एक करोड़ 20 लाख 76 हजार रूपए के नौ कार्य, जनपद पंचायत मगरलोड के 87 लाख नौ हजार रूपए के नौ कार्यों, कृषि विभाग के 46 लाख 68 हजार रूपए के दो कार्यो का लोकार्पण मुख्यमंत्री के द्वारा किया जा रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »