August 18, 2019
राज्यपाल आनंदीबेन अपनी सुरक्षा में चाहती हैं कमी
लखनऊ ,18 अगस्त (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वीआईपी संस्कृति की परंपरा को खत्म कर एक नई मिसाल कायम की है। उन्होंने राज्य सरकार से राज भवन में तैनात 50 सुरक्षाकर्मियों को वहां से हटाने के लिए कहा है।
सूत्रों के अनुसार, राज्यपाल ने कहा कि ये सुरक्षाकर्मी लोगों की सेवा करने के लिए बेहतर काम करेंगे। हालांकि, राज भवन की ओर से इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं आया है, लेकिन एक सरकारी प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि राज्यपाल ने अपनी सुरक्षा में कटौती की मांग की थी।
००