बारिश के चलते पौड़ी के 23 मोटरमार्गो पर यातायात बंद

पौड़ी ,18 अगस्त (आरएनएस)। पौड़ी में रविवार को सुबह से ही बारिश होती रही। बारिश से पूरे दिनभर आम जनजीवन प्रभावित रहा। बारिश से रविवार को जिले में 1 राष्ट्रीय राजमार्ग के सहित 23 मोटरमार्गों पर यातायात बंद रहा। हालांकि संबंधित विभाग द्वारा बंद पड़े मोटरमार्गों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई है लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते बंद मोटरमार्गों को खोलने में दिक्कतें हो रही है। बारिश के चलते रविवार को पौड़ी-कोटद्वार-मेरठ राष्ट्रीय राजमार्ग मल्ली के पास मलबा आने से करीब 3 घंटे बंद रहा। संबंधित विभाग द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग पर यातायात सुचारू किया गया। पौड़ी-कोटद्वार मार्ग पर छतरीधार के पास एक पेड़ सड़क पर गिर गया। जिससे कुछ देर यातायात प्रभावित रहा। बाद में पुलिस की फायर टीम द्वारा पेड़ को कटर से काटकर यातायात सुचारू करवाया गया। रविवार को जिले के राज्यमार्ग थलीसैंण-मरचूला, भिक्यिासैंण-बछुवाबाण के साथ ही ग्रामीण मोटरमार्ग दमदेवल-कांडई, चौबट्टाखाल-पोखड़ा, डाडामंडी-द्वारीखाल, हनुमंती-फतेहपुर आदि मोटरमार्गो पर यातायात ठप पड़ा रहा। मौसम विभाग द्वारा जारी जिले में भारी बारिश के अलर्ट के बाद डीएम धीराज सिंह गब्र्याल ने आईआरएस सिस्टम से जुड़े सभी अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है।
0

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »