उफनाये नाले में बही बस , चालक लापता
अल्मोड़ा ,18 अगस्त (आरएनएस)। जिलेभर में शनिवार की रात से भारी बारिश जारी है। इस कारण जगह-जगह नदी नाले उफान पर है। जिस कारण जन जीवन अस्त्र व्यस्त हो गया। रविवार को भारी बारिश के दौरान रामनगर-भिकियासैंण मार्ग में सुअरखाल के पास पनोद नाला उफान पर आ गया। जिस कारण रामनगर से गैरसैंण जा रही जेएमओयू की बस नाले में बह गई। बस नाले में बहने से यात्रियों की जान पर बन आई। बाद में 26 यात्रियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। जबकि चालक लापता बताया जा रहा है। रविवार को भारी बारिश के दौरान जैसे ही जेएमओयू की बस संख्या यूके -04 पीए 1167 सुअरखाल के पनोद नाले के पास पहुंची तो बस का संतुलन बिगड़ गया। इस कारण बह नाले में बह गई। पीछे से आ रहे वाहनों में आ रहे लोगों और रेस्क्यू टीम ने 26 यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन बस का चालक लापता बताया जा रहा है। इस मार्ग में कई जगहों पर मलबा आने से जगह-जग जाम की स्थिति रही। इस कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
0