सेना ने किया बाढ़ राहत एवं बचाव अभियान तेज

नईदिल्ली,08 अगस्त (आरएनएस)। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश और बड़े जलाशयों से पानी छोड़े जाने के कारण महाराष्ट्र और कर्नाटक में बाढ़ की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। भारतीय सेना महाराष्ट्र और कर्नाटक के अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव अभियान चलाने में मदद कर रही है।
सेना की 16 कॉलम और 12 इंजीनियर टॉस्क फोर्स के लगभग 1000 जवानों को कर्नाटक के बेलगाम, बगलकोट और रायचूर और महाराष्ट्र के रायगढ़, कोल्हापुर और सांगली जिले में बाढ़ राहत अभियानों के लिए तैनात किया गया है।
अभी तक लगभग 500 लोगों को बचाया गया है। उन्हें चिकित्सा सहायता दी गई है और खाने के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं। सेना के जवान इस समय रायगढ़ जिले के बीरवाड़ी और आसनकोली गावों में मौजूद हैं। इस गांवों में 1200 से 1300 लोग फंसे हुए बताए जा रहे हैं। इस क्षेत्र में खराब मौसम और लगातार हो रही बारिश को बावजूद एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर गांव के लोगों को सुरक्षित निकालने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »