बीबीबीपी योजना के अंतर्गत राज्यों और जिलों को सम्मानित करेंगी स्मृति

नईदिल्ली,06 अगस्त (आरएनएस)। महिला और बाल विकास मंत्रालय देश में बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ (बीबीबीपी) योजना सफलतापूर्वक लागू करने वाले जिलों और राज्यों को सम्मानित और पुरस्कृत करने के लिए बुधवार को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।
अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों तथा जिलों को सम्मानित करने के कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (एमएमआईएस) डॉटा के अनुसार जन्म के समय लिंग अनुपात में सुधार करना और जन-जागरूकता में उत्कृष्ट कार्य करना है। इस अवसर पर केन्द्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन इरानी मुख्य अतिथि होंगी और राज्य मंत्री देबाचौधरी सम्मानित अतिथि होंगी।
22 जनवरी को लांच की गई बीबीबीपी योजना चरणबद्ध तरीके से लागू की जा रही है। अभी इसे 640 जिलों (2011 की जनगणना के अनुसार) में लागू किया जा रहा है। सभी 640 जिलों में इसका प्रचार अभियान चलाया गया है। इन 640 जिलों में से 405 जिले बहुक्षेत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत कवर किये गये हैं, जिसमें 100 प्रतिशत केन्द्र प्रायोजित योजनाओं का अनुदान बीबीबीपी के लिए डीएम/डीसी को प्रत्यक्ष रूप से उपलब्ध कराया जाता है।
समारोह में महिला और बाल विकास मंत्री 5 राज्यों के प्रधान सचिवों/आयुक्तों तथा 10 जिलों (9 राज्य कवर करने वाले) के जिला मजिस्ट्रेटों/उपायुक्तों को जन्म के समय लिंग अनुपात में निरंतर सुधार करने के लिए सम्मानित करेंगी। 10 अतिरिक्त जिलों के जिला मजिस्ट्रेटों/उपायुक्तों को जागरूकता अभियान और पहुंच गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर बेटी बचाव बेटी बढ़ाओ योजना के अंतर्गत राज्यों/जिलों के नवाचारों पर स्लाईड शो दिखाया जायेगा तथा विजेता राज्यों और जिलों द्वारा की गई नवाचारी पहलों पर संक्षिप्त विडियो दिखाया जायेगा।
2014-15 तथा 2018-19 के लिए राज्यवार व जन्म के समय लिंग अनुपात पर आई ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि जन्म के समय लिंग अनुपात 918 से बढ़कर 931 हुआ है जो राष्ट्रीय स्तर पर सुधार का संकेत देता है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »