सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में 38 जजों के लिए नामों की हुई सिफारिश
नई दिल्ली ,09 नवंबर (आरएनएस)। देशभर की अदालतों में जजों के खाली पड़े पद न्याय व्यवस्था के लिए एक चिंता का सबब बने हुए हैं। इन पदों को भरने को लेकर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम लगातार प्रयास कर रहा है।
मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने महज एक महीने में 6 बैठकें की हैं। कॉलेजियम की इन बैठकों में अब तक उच्च न्यायालयों के 9 मुख्य न्यायाधीश और 29 जजों के नामों का प्रस्ताव केंद्र के पास भेजा जा चुका है। इसके अलावा अलग-अलग उच्च न्यायालयों में जजों के तबादले भी हुए हैं। इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने अगस्त और सितंबर दोनों महीने मिलाकर कुल 6 बैठके की थीं, जिसमें हाईकोर्ट के जजों के लिए कुल 40 वकीलों और न्यायिक अधिकारियों के नामों की सिफारिश केंद्र को भेजी गई थी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में अभी भी जजों के 76 पद खाली
पिछले दो महीनों की बात करें तो जजों के लिए कॉलेजियम द्वारा की गई नामों की सिफारिश के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट सबसे ऊपर है। ऐसा इसलिए कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में जजों के कुल 160 पद स्वीकृत हैं, लेकिन अभी भी यहां 76 पद खाली ही हैं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज के लिए कुल 30 नामों की सिफारिश केंद्र को भेजी थी और इनमें से कई नामों को केंद्र ने जज बनाने की मंजूरी भी दे दी।
००