बिलासपुर 4 अगस्त (आरएनएस)। बालिका गृह नूतन चौक सरकंडा बिलासपुर की बालिकाओं ने आकर्षक राखियां बनाई हैं। जिनकी प्रदर्शनी एवं बिक्री 4 एवं 5 अगस्त को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक संस्था परिसर में की जाएगी।
बालिका गृह की अधीक्षिका ने बताया कि डोरे वाली, रेशम वाली राखियां, लूंबा, लिफाफे, रेशम के कंगन, ईयरिंग्स, झूमर, वाल हेंगिंग आदि वस्तुएं इन बालिकाओं द्वारा तैयार की गई है। जिनकी बिक्री से प्राप्त राशि इन बालिकाओं के खाते में जमा की जाएगी। लोगों को छोटा सा सहयोग इन बालिकाओं के जीवन में रंग भर सकता है।