July 26, 2019
मुख्यमंत्री ‘रेन वाटर हार्वेस्टिंग की महत्ता’ विषय पर आयोजित कार्यशाला में होंगे शामिल
रायपुर 26 जुलाई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल 27 जुलाई को नगरीय निकाय एवं प्रशासन विभाग द्वारा ‘रेन वाटर हार्वेस्टिंग की महत्ता’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में शामिल होंगे। कार्यशाला का आयोजन लाभाण्डी के समीप होटल सयॉजी में किया गया है। कार्यशाला सवेरे 10 बजे से प्रारंभ होगी। नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर और नगर पालिका निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे विशिष्ट अतिथि होंगे।