कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से कांग्रेस चिंतित
रायपुर , 12 अप्रैल (आरएनएस)। कोरोना की दूसरी लहर ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। संक्रमण के रोकथाम को लेकर भूपेश सरकार हर दिन मंथन कर रही है। इसी क्रम में आज सीएम बघेल कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस नेताओं से कोरोना के रोकथाम को लेकर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सभी कांग्रेस जिला अध्यक्ष भी शामिल होंगे।सीएम बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस विधायकों से भी कोरोना के रोकथाम को लेकर चर्चा करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया है। हर दिन रिकॉर्ड मरीज मिलने से प्रदेश की हालत चिंताजनक हो गई। दूसरी ओर सरकार हर स्तर से कोरोना को मात देने में जुटी हुई है।