February 5, 2018
व्यवसायी को छत से धक्का देने वाला आरोपी गिरफ्तार
अंबिकापुर , 04 फरवरी (आरएनएस)। बिश्रामपुर ग्राम शिवनंदनपुर में 30 जनवरी की रात एक घर में चोरी करने घुसे चोर ने व्यवसायी को छत से धक्का देकर निचे फेंक दिया था। व्यवसायी का गंभीर स्थिति में उपचार बिलासपुर के अस्पताल में जारी है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है। गौरतलब है की ग्राम शिवनंदनपुर में रहने वाले व्यवसायी अशोक कुमार गुप्ता के घर में 30 जनवरी की रात एक चोर किचन रूम में घुसा था। इसी दौरान अशोक कुमार गुप्ता के बहु रूपाली की नींद खुल गई तो उसने अपने पति अरुण को जगाया। अरुण ने किचन में घुसकर चोर को पकड़ लिया। इसके बाद दोनों के बिच हाथापाई होने लगी। आरोपी मारपीट करते हुए अरुण को छत पर ले गया। और उसे वहाँ से धक्का दे दिया। इससे अरुण निचे गिरकर बेहोश हो गया। इधर आरोपी चोर मौका पाकर भाग गया।