July 26, 2019
राष्ट्रपति ने कारगिल विजय दिवस पर युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की
नईदिल्ली,26 जुलाई (आरएनएस)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने 20वें कारगिल विजय दिवस पर आज (26 जुलाई, 2019) को श्रीनगर में चिनार कोर (15 कोर) युद्ध स्मारक पर 1999 के कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के जिन सैनिकों और अधिकारियों ने अपनी शहादत दी थी, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति का श्रीनगर और घाटी का यह पहला दौरा है। जम्मू कश्मीर के पूर्ववर्ती दौरे पर वे लद्दाख और जम्मू गए थे।
राष्ट्रपति का आज सुबह द्रास के कारगिल युद्ध स्मारक जाने का कार्यक्रम था, किन्तु प्रतिकूल मौसम के कारण उनका दौरा स्थगित कर दिया गया। श्रीनगर से द्रास तक विमान द्वारा यात्रा के लिए मौसम उपयुक्त नहीं था।
००