जनचौपाल भेंट-मुलाकात’ में ढाई हजार से अधिक लोगों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
रायपुर, 24 जुलाई (आरएनएस)। मूख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास पर जनचौपाल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए ढाई हजार से अधिक लोगों ने रूबरू मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याएं बताई। मुख्यमंत्री ने समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जनचौपाल में 1179 लोगों ने व्यक्तिगत रूप से और 89 प्रतिनिधि मंडलों में 1371 लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने करीब साढ़े पांच बजे तक लोगों की समस्याएं सुनीं।
सभी जिलों में डायवर्सन के प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश
मुख्यमंत्री ने जनचौपाल में कई लोगों द्वारा डायवर्सन के प्रकरणों के निपटारे के लिए आवेदन दिए, जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया। उन्होंने सभी जिलों में डायवर्सन के लंबित प्रकरणों की जानकारी मांगने और इन प्रकरणों के निपटारे की स्थिति की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने हर सप्ताह ऐसे प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा करने को कहा।