April 15, 2021
मां दंतेश्वरी के आरती के ऑनलाइन दर्शन की सुविधा
जगदलपुर, 15 अप्रैल (आरएनएस)। नवरात्रि के दौरान आदिशक्ति माता दंतेश्वरी के आरती के ऑनलाइन दर्शन की सुविधा बस्तर जिला प्रशासन दवेसर की गई है। मां दंतेश्वरी के आरती प्रतिदिन दोपहर 12 बजे और शाम 7.30 बजे ए-विजन चैनल एवं यू ट्यूब चैनलके माध्यम से प्रसारित की जाएगी।