भोरमदेव पदयात्रा पर पहुंचे कवर्धा जिला के तत्कालीन तीन आई ए एस अधिकारी

कवर्धा, 22 जुलाई (आरएनएस)। आज स्रावन के प्रथम सोमवार भोरमदेव पदयात्रा कर शिवभक्ती में सराबोर भक्तो ने कवर्धा बुढ़ा महादेव मंदिर से भोरमदेव 18किलो मिटर तक पदयात्रा कर भागवान शिव का दर्षन लाभ लेकर मुरादे पुरी करते है!  यह यात्रा दसको से जारी है! प्रशासन के अधिकारी जो भी कवर्धा जिला में अपना सेवा दे गये है !वो सभी आज का दिन भोरमदेव पदयात्रा में श्रद्धा के साथ शामिल होकर पद यात्रा करते है ! ऊन्ही कडी में कवर्धा जिला प्रशासन की आंमत्रण पर आज ततकालिन कलेक्टर कोमल परदेशी ,पी दयानंद ,नरेन्द्र सर्वेश्वर भुरे पदयात्रा पर पहूंचे है ! और पदयात्रा कर रहे है !जिला प्रेस क्ल्ब कवर्धा द्वारा पंडाल लगाकर पदयात्रिंयो  को जलपान कराया गया जिसमें तिनो अधिकारी भी कुछपल विश्राम कर बिताऐ और फिर अपना यात्रा पर निकल गये !वही जिला भर सें स्कूल बच्चे अधिकारी कर्मचारी नेता आम नागरीक यात्रा में भारी संख्या में भाग लिऐ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »