दस लोगों की हत्या की जांच करने एनसीएसटी टीम 22 को करेगा सोनभद्र का दौरा
नईदिल्ली,19 जुलाई (आरएनएस)। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए पता लगा है कि 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के उम्भा गांव में जमीन के विवाद पर अनुसूचित जनजाति के दस लोगों की हत्या हो गई और कई लोग घायल हुए। घटना की गंभीरता को देखते हुए आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और सोनभद्र जिले के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को नोटिस भेजकर आदेश दिया है कि वे इस मामले में सभी तथ्यों और कार्रवाई रिपोर्ट से आयोग को अवगत कराएं। आयोग ने घटना स्थल का दौरा करने, मृतकों और घायलों के परिवार वालों से भेंट करने तथा जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करने का भी निर्णय किया है।
इस संबंध में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ. नंद कुमार साय, सदस्य श्रीमती माया चिंतामन इवनाते, भारत सरकार के संयुक्त सचिव एस.के. राठो और सहायक निदेशक आर.के. दुबे घटना की जांच करने के लिए सोनभद्र जिले का दौरा करेंगे। जांच दल 22 जुलाई को उम्भा गांव का दौरा करेगा और पीडि़तों से मिलेगा। उसी दिन जांच दल मिर्जापुर के संभागीय आयुक्त, वाराणसी रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और सोनभद्र जिले के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक करेगा।
००