बंगले में तैनात रिटायर्ड चतुर्थ श्रेणी कर्मी को संविदा सेवा दिलाने चला नोटशीट
रायपुर, 19 जुलाई (आरएनएस)। सेवानिवृत्त एसीएस के बंगले में तैनात कर्मचारी के रिटायर्डमेंट के बाद अब उसके संविदा नियुक्ति को लेकर जारी नोटशीट को लेकर मंत्रालय में पदस्थ बाबुओं के होश उड़े हुए हैं। दरअसल चतुर्थ श्रेणी के पद से रिटायर्ड यह कर्मी पीएमजीएसवॉय विभाग का था, मगर उसकी तैनात सेवानिवृत्त एसीएस श्री राउत के बंगले में वर्षों तक रही। यही वजह है कि उसके मूल विभाग के अफसर और कर्मचारी भी उसे नहीं पहचानते, ऐसे में उसकी संविदा नियुक्ति को लेकर पेंंच फंस गया है।
विभागीय अधिकारी और कर्मचारी दबी दुबान में यह कह रहे हैं कि जो कर्मचारी अपने मूल विभाग में सालों से आया ही नहीं, उसे कोई भी विभागीय अधिकारी जानता अथवा पहचानता तक नहीं, ऐसे में उसे संविदा नियुक्ति कैसे दी जा सकती है? वैसे भी विभाग में संविदा का एक भी पद रिक्त भी नहीं है। दूसरी ओर जारी नोटशीट मंत्रालय में ही चक्कर काट रहा है, विभाग में पदस्थ बाबूओं को यह नहीं सूझ रहा है कि आखिर इस नोटशीट पर वे क्या करें?