ओडिशा के निकट चक्रवाती सिस्टम से जगी बारिश की उम्मीद
रायपुर, 17 जुलाई (आरएनएस)। राज्य में आगामी चौबीस घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें अथवा हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इसके अलावा राज्य में फिलहाल आने वाले दो दिनों के बाद अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं।
मौसम विभाग से जारी नियमित रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में एक द्रोणिका बनी हुई है जो कि उत्तर-पश्चिम राजस्थान से लेकर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। यह द्रोणिका दक्षिणी हरियाणा, दक्षिणी उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड के ऊपर से होता हुआ गांगई क्षेत्र तक जा रही है। इसके अलावा एक चक्रवाती सिस्टम भी बन गया है जो कि उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, इसके आसपास के इलाकों के साथ ही ओडिशा के तटीय इलाकों के अलावा गांगई क्षेत्र के ऊपर 7.6 किमी की ऊंचाई पर बना हुआ है। मौसम विभाग की माने तो यह चक्रवाती घेरा आगामी 48 घंटों के दौरान धीरे-धीरे कम दबाव क्षेत्र के रूप में तब्दील हो जाएगा और ओडिशा के तटीय इलाके और आसपास के इलाकों में सक्रिय हो जाएगा। यदि ऐसा होता है तो निश्चित रूप से प्रदेश में एक बार फिर से झमाझम बारिश शुरू हो जाएगी।