फाइनेंस कंपनी ने मिली भगत कर लाखों रुपए लोन देकर किया फर्जीवाड़ा

रायपुर, 17 जुलाई (आरएनएस)। फाइनेंस कंपनी द्वारा दूसरे के ट्रक पर किसी और व्यक्ति को लाखों रुपए लोन देकर फर्जीवाड़ा किए जाने की रिपोर्ट आमानाका थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 4 उदया सोसाइटी टाटीबंध रायपुर निवासी अमनदीप सिंह मान 32 वर्ष पिता हरवंश सिंह मान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी ने श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी महोबा बाजार आमानाका से ट्रक फायनेंस  वर्ष 2015 में खरीदा था उक्त वाहन को रिलायंस कामर्शियल फायनेंस कंपनी लिमिटेड के द्वारा फ ायनेंस  कर प्रार्थी को

ऋ ण प्रदान किया गया था जिसका प्रार्थी वर्ष 2010 से 2019 तक मासिक किस्त पटाते आ रहा था कुछ महीनों से किस्त पटा पाने में असमर्थ होने के कारण अपनी ट्रक सुरक्षा के नाम से टाटीबंध स्थित यार्ड में खड़ी कर दिया था। प्रार्थी ने अपने ट्रक पर लोन के लिए श्रीराम फाइनेंस में आवेदन किया तब पता चला कि प्रार्थी के ट्रक क्रमांक सीजी 04 एचएक्स 6621 वाहन के नाम से किसी ऋ षभ सिन्हा को दिनांक 30/12/17 को श्रीराम फ ायनेंस कंपनी द्वारा 12 लाख 80 हजार रूपये लोन दिया गया है । प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि ऋ षभ सिन्हा एवं श्रीराम फ ायनेंस कंपनी के कर्मचारी के द्वारा मिलीभगत कर धोखाधड़ी किया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »