February 5, 2018
मार्च में डे-नाईट होगी गोल्ड कप फुडबाल प्रतियोगिता
जगदलपुर, 02 फरवरी (आरएनएस)। देश के कई राज्यों में चल रही अखिल भारतीय स्तर की फुटबाल प्रतियोगिता के कारण इस साल अभा गोल्ड कप फुृटबाल प्रतियोगिता का आयोजन जनवरी की बजाए मार्च में किए जाने का निर्णय डीएफए ने लिया है। बताया गया है कि इस साल दुधिया रोशनी में रात में फुटबाल के मुकाबलों का आनंद शहर के लोग ले सकेंगे। डीएफए अध्यक्ष फिरोज खान ने बताया कि इस समय देश के 4 राज्यों में अखिल भारतीय स्तर की फुटबाल प्रतियोगिताएं चल रही हैं। ऐसे में हवाई और रेल संपर्क न हो पाने की वजह से कई टीमें आने में संकोच करती हैं।