नगरीय प्रशासन मंत्री महासमुंद के दौरे पर
रायपुर, 13 जुलाई (आरएनएस)। राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया आज महासमुंद जिले के दौरे पर हैं। श्री डहरिया सुबह 9 बजे ग्राम कछारडीह जिला महासमुंद के लिए रवाना हो गए हैं। वे सुबह 11 बजे कछारडीह में गौठान निरीक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद स्थानीय कार्यकर्ताओं से भेंट-मुलाकात करेंगे।
मंत्री श्री डहरिया के तय कार्यक्रम के अनुसार वे सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक गौठान निरीक्षण कार्यक्रम के साथ ही स्थानीय कांग्रेसजनों से भेंट-मुलाकात व चर्चा करेंगे। दोपहर 1.30 बजे वे ग्राम कछारडीह से रवाना हो जाएंगे और ग्राम नवागांव-अभनपुर पहुंचेंगे। यहां दोपहर 2.30 बजे वे गौठान निरीक्षण कार्यक््रम में शामिल होने के बाद स्थानीय कांग्रेसजनों से भेंट-मुलाकात व चर्चा करेंगे। शाम 4 बजे वे नवागांव-अभनपुर से प्रस्थान करेंगे और शाम 5 बजे राज्य अतिथि गृह पहुना पहुंचेंगे।