July 12, 2019
चार लाख का गांजा पकड़ाया, तीन गिरफ्तार
सुकमा, 12 जुलाई (आरएनएस)। एर्राबोर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 14 पैकेट में 84 किलो गांजा बरामद किया। कार में सवार साउथ दिल्ली निवासी महिला उषा मंडल (45), उत्तराखंड निवासी विजय गुप्ता (26) एवं ओडिशा के मलकानगिरी निवासी शंकर राय (35) को गिरफ्तार कर पुलिस ने स्थानीय न्यायालय में पेश किया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। बरामद गांजे की कीमत पुलिस 4 लाख रुपए आंक रही है।