एआईसीसी छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया आज से तीन दिवसीय दौरे पर
रायपुर, 12 जुलाई (आरएनएस)।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया आज दोपहर 2.20 बजे नई दिल्ली से रायपुर पहुंच रहे हैं। यहां वे शाम 4 बजे कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित विधायकों की बैठक में शामिल होंगे।
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि एआईसीसी के प्रदेश प्रभारी श्री पुनिया कल 13 जुलाई को सुबह 9 बजे रायपुर से कछारडीह-महासमुंद के लिए रवाना हो जाएंगे। सुबह 11 बजे कछारडीह और दोपहर 2.30 बजे कार्यकर्ताओं से भेंट और चर्चा करने के बाद गौठान निरीक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 4 बजे नवागांव से रायपुर के लिये रवाना होंगे। शाम 6 बजे राज्य अतिथिगृह-पहुना पहुंचकर प्रदेश के मंत्रियों से चर्चा करेंगे। अगले दिन 14 जुलाई को सुबह 9 बजे राज्य अतिथिगृह-पहुना में मंत्रियों के साथ मुलाकात व चर्चा के पश्चात शाम 7.40 बजे नियमित विमानसेवा से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।