विधायक निधि दो करोड़ : 50 लाख प्रभारी मंत्री के स्वेच्छानुदान के लिए आरक्षित

रायपुर, 12 जुलाई (आरएनएस)। कुछ समय पहले विधायक निधि की राशि एक करोड़ रूपए से बढ़ाकर दो करोड़ रूपए की गई थी। इस दो करोड़ की राशि में से अब विधायक करीब डेढ़ करोड़ रूपए अपने स्वेच्छानुदान से दे सकेंगे वहीं शेष 50 लाख की राशि संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री की अनुशंसा पर स्वीकृत किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कल मुख्यमंत्री निवास में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
प्रदेश के सभी 168 नगरीय निकायों में जन सामान्य एवं बेरोजगार स्थानीय नवयुवक एवं नवयुवतियों को आजीविका के साधन उपलब्ध कराने के लिए ष्पौनी पसारीष् योजना प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत सभी नगरीय निकायों में परम्परागत व्यवसाय जैसे.लोहारीए कुम्हारीए कोष्टाए बंसोड़ आदि के लिए चबूतरा एवं शेड निर्माण करए उन्हें अस्थायी रूप से किराये पर उपलब्ध कराते हुए व्यवसाय करने की सुविधा दी जाएगी। योजना में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत शेड सुरक्षित रहेगा। योजना पर दो साल में 73 करोड़ रूपए की राशि व्यय होगी और करीब 12 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »