बुजुर्ग व्यापारी की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस
मुंगेली, 10 जुलाई (आरएनएस)। बुधवार सुबह एक बुजुर्ग व्यापारी की हत्या कर दी गई। घटना उस समय की है जब बुजुर्ग घर से कचरा फेंकने के लिए घर से बाहर निकला था। इसी दौरानआरोपी ने उस पर मिर्च पावडर डालकर चाकू से गला रेत दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी घर के दरवाजे पर घात लगाए बैठे थे। इसी दौरान उन पर मिर्च पावडर डालकर चाकू से गला रेत दिया। जिसके बाद दोनों आरोपी घर के कुंडी को अंदर से बन्द करके छत के रास्ते से भाग निकले जिन्हें भागते वक्त मृतक की पत्नी ने देखा। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी हड़बड़ी में में अपना मोबाइल वहीं छोड़कर भाग गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर शव को अपने कब्जे में लेने के साथ जांच में जुट गई है। जिला मुख्यालय में घटी इस वारदात को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सी. डी. टण्डन भी मौके पर पहुंचे। आरोपियों की पतासाजी के लिए डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया हैं।
००