February 1, 2018
राजिम कुंभ मेला छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक इतिहास में नया अध्याय-गौरीशंकर अग्रवाल
रायपुर, 01 फरवरी (आरएनएस)। विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि तीर्थ नगरी राजिम के महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के संगम पर माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक विगत 13 वर्षों से आयोजित हो रहे राजिम कुंभ मेले से छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक इतिहास में नया अध्याय जुड़ गया है। इस महत्वपूर्ण आयोजन से छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनी है। अग्रवाल कल देर रात राजिम के त्रिवेणी संगम पर राजिम कुंभ मेेला 2018 के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से इस आशय के विचार व्यक्त किए। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने समारोह की अध्यक्षता की। विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने अन्य अतिथियों एवं साधु-संतों के साथ दीप प्रज्जवलित कर राजिम कुंभ मेला 2018 का शुभारंभ किया।