किसानों की आय बढ़ाने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2500 रूपए करना नितांत की जरूरत : भूपेश बघेल
रायपुर, 06 जुलाई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपए करने का अनुरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा कि किसानों की आय दुगुना करने की योजनाओं पर विचार किया जा रहा है, वहीं केन्द्र शासन द्वारा वर्ष 2019-20 में धान के समर्थन मूल्य में 65 रूपए की वृद्धि की जा रही है, यह वृद्धि नाकाफी है।
अपने पत्र में सीएम भूपेश बघेल ने लिखा है कि 65 रूपए की वृद्धि मात्र 3.7 प्रतिशत है जबकि गत वर्ष धान के समर्थन मूल्य में 200 रूपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई थी। धान उत्पादन के लागत जैसे खाद, बीज, कीटनाशक, डीजल, मजदूरी आदि को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में धान का समर्थन मूल्य को बढ़ाकर 2500 रूपए किया जाना आवश्यक हो गया है। मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा है कि राज्य में हर वर्ष कृषकों के कुल धान उत्पादन के 65 प्रतिशत भाग का उपार्जन न्यूनतम समर्थन मूल्य पर प्राथमिक कृषि साख समितियों के माध्यम से किया जाता है। राज्य द्वारा उपार्जित धान से लगभग 13 लाख 50 हजार लघु और सीमांत कृषक तथा 3 लाख 5 हजार बडे कृषक लाभांवित होते हैं। इससे उपार्जित धान का सही मूल्य कृषकों को प्राप्त होता है।