मुठभेड़ में नक्सली डिप्टी कमांडर सहित 2 को सुरक्षा बलों ने मार गिराया

राजनांदगांव , 29 मई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के राजनादगांव जिले की पूर्व दिशा में बोरतलाव थाना क्षेत्र के कनघुर्रा के पास चंदियाडोंगरी के जंगल में पुलिस ने एक इनामी हार्डकोर माओवादी समेत तीन लोगों को मार गिराया है। मंगलवार सुबह जंगल में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर निकली फोर्स को यह सफलता मिली है। जंगल में एक कट्टा और 315 बोर का रायफल भी बरामद हुआ है। बोरतलाव में पिछले कुछ समय से माओवादियों की हलचल की खबर मिल रही थी। मंगलवार को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि चंदियाडोंगरी के जंगल में कुछ माओवादी मौजूद हैं। इस सूचना पर डीआरबी की टीम जंगल में सर्च के लिए निकली और उसका माओवादियों से आमना सामना हो गया। मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च अभियान में फोर्स को तीन शव मिले हैं। इनमें से एक हार्डकोर माओवादी है जबकि बाकी के दो माओवादियों के सहयोगी हैं। पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए माओवादी की पहचान दर्रेकसा एलओएस के डिप्टी कमांडर आजाद के रूप में की गई है। एएसपी (नक्सल सेल) वायपी सिंह ने बताया कि आजाद पर पांच लाख रूपए का इनाम था। उन्होंने बताया कि बाकी दो मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »